INTERNATIONAL

शाही सवारी ‘एयरफोर्स वन’ को टक्‍कर देता PM मोदी का विमान ‘एयर इंडिया वन’

शाही सवारी 'एयरफोर्स वन' को टक्‍कर देता PM मोदी का विमान 'एयर इंडिया वन'

शाही सवारी ‘एयरफोर्स वन’ को टक्‍कर देता PM मोदी का विमान ‘एयर इंडिया वन’ नरेंद्र मोदी की बांग्‍लादेश यात्रा के साथ एयर इंडिया वन का विमान बी-777 भी सुर्खियों में है। कोरोना काल की शुरुआत के बाद प्रधानमंत्री की यह पहली विदेश यात्रा है।दरअसल, यह विमान अपनी ठाठ-बाट और अत्‍याधुनिक सुविधाओं के कारण दुनिया का ध्‍यान अपनी ओर खींच रहा है। प्रधानमंत्री की बांग्‍लादेश की यात्रा इस विमान से हो रही है। इस विमान की तुलना अमेरिकी राष्‍ट्रपति के व‍िमान एयरफोर्स वन से की जा रही है।अमेरिकी राष्‍ट्रपति के विमान की तरह एयर इंडिया का यह विमान अत्‍याधुनिक तकनीक से लैस है। यह बेहद सुरक्षित और आरामदायक है। यह विमान राष्‍ट्रपति, उप राष्‍ट्रपति और प्रधानमंत्री की यात्रा के लिए अक्‍टूबर को अमेरिका से भारत आया था। अमेरिकी राष्‍ट्रपति का विमान एयरफोर्स वन की तरह यह विमान भी पूरी तरह सुरक्षित और अभेद्य है। इसमें सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। यह दुश्‍मन के किसी भी हमले को झेलने और जवाबी कार्रवाई करने में पूरी तरह से सक्षम है।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close