जब, अपनी ही दुल्हन भगा ले गया दूल्हा…जानिए पूरा मामला
आपने प्रेम-प्रसंग में युवक और युवती के भागने की घटना देखी और सुनी होगी...लेकिन कोई युवक अपनी मंगेतर को ही भगा ले जाए तो अब आप इसे क्या कहेंगे...ऐसा ही एक मामला बिहार के सारण जिले से सामने आया...जिसका ये वीडियो आपके सामने है...जहां शादी से पहले दूल्हा- दुल्हन को घर से भगा ले गया..

‘ऐसी दीवानगी देखी नहीं कभी’…इस वीडियो को देखने के बाद यही लाइन याद आती है…अब आप भी सोच रहे होंगे कि भला इस शादी के वीडियो में ऐसा क्या है…जो ये लाइन गाने पर हम मजबूर हो गए…तो चलिए आपको बताते हैं…अब तक आपने प्रेम-प्रसंग में युवक और युवती के भागने की घटना देखी और सुनी होगी…लेकिन कोई युवक अपनी मंगेतर को ही भगा ले जाए तो अब आप इसे क्या कहेंगे…ऐसा ही एक मामला बिहार के सारण जिले से सामने आया…जिसका ये वीडियो आपके सामने है…जहां शादी से पहले दूल्हा- दुल्हन को घर से भगा ले गया…सुनकर जरा चौंक गए होंगे आप लेकिन ये सच है…सगाई होने के बाद पत्नी से मिलने की बेकरारी में युवक और युवती दोनों घर से फरार हो गए…
दरअसल बिहार के सारण जिले के पानापुर में ये अजीबो-गरीब मामला देखने को मिला है…जहां परिजनों की सहमति से शादी तय होने के बाद शादी की तारीख लगभग एक साल बाद होने के कारण युवक और युवती दोनों एक साथ बीते 8 नवंबर को अपने घर से भाग गए…जिसके बाद लड़की के परिजनों ने उसकी बहुत खोजबीन की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला…बाद में पुलिस की मदद ली गई…पुलिस उन लोगों को तलाश कर ही रही थी कि तभी बीते दिन दो दिसंबर को युवक और युवती दोनों पानापुर पहुंचे…लोगों ने जब उन दोनों से इस कदर भाग जाने को लेकर कारण पूछा तो जबाव सुनकर सभी हैरान रह गए…युवक ने बताया कि उन दोनों का विवाह और उसकी तारीख बहुत आगे तय किए जाने के कारण वह जल्दी विवाह करना चाहते थे, वह एक दूसरे के बिना रह नहीं पा रहे थे, इसी कारण वह अपनी होने वाली पत्नी को लेकर के फरार हो गया…
अब इस प्यार को देखकर ये लाइनें याद आती हैं कि ऐसी दीवानगी देखी नहीं कहीं…प्रेमी जोड़े की ऐसी बेकरारी देखकर परिजनों ने दोनों की तत्काल शादी कराने का निर्णय लिया…और दोनों की शादी करा डाली…
आपको बता दें कि सगाई होने के बाद लड़का और लड़की दोनों फोन पर बातचीत करते थे…बातचीत शुरू हुई और धीरे-धीरे ये बातचीत का समय भी बढ़ता गया…और दोनों के बीच ऐसा प्यार उमड़ा कि दोनों एक-दूसरे के बिना एक पल भी नहीं रह सकने की कसमें खाने लगे…इसी बीच दोनों ने घर से भागने की योजना बनाई और आखिरकार प्यार में पागल दोनों प्रेमी घर से फरार भी हो गए…अब शादी की ऐसी बेकरारी देखकर लोगों ने दोनों की शादी कराने का फैसला किया…दोनों के परिवार की सहमती से, पुलिस की देकरेख में ठाकुरबाड़ी मंदिर में दोनों की शादी करादी गई…शादी के बाद दोनों के साथ-साथ परिजन भी कापी खुश हैं…




