Breaking Newsग्रेटर नोएड़ाराज्य

कोर्ट में पेशी के दौरान गैंगस्टर से मिली कॉन्स्टेबल

लव मैरिज से जुड़ा एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसने सबको चौंका कर रख दिया है. दरअसल एक महिला कांस्टेबल ने गैंगस्टर से शादी रचा ली है. कोर्ट में पेशी के दौरान महिला कांस्टेबल गैंगस्टर से मिली थी. उसके बाद वह जेल में उससे मिलने जाती थी. जब जेल से गैंगस्टर छूटकर बाहर निकला तो महिला पुलिसकर्मी ने उससे शादी रचा ली.

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के कोर्ट में पेशी के दौरान गैंगस्टर से एक महिला कांस्टेबल को प्यार हुआ और उसने शादी रचा ली. 30 साल का गैंगस्टर राहुल थारसाना और उत्तर प्रदेश पुलिस की कांस्टेबल पायल की यह लव स्टोरी इनदिनों काफी चर्चा में है. राहुल व्यापारी मनमोहन गोयल की हत्या का आरोपी था, जिसे 9 मई 2014 को गिरफ्तार किया गया था. उस पर दर्जन भर से अधिक लूट और हत्या के मामले दर्ज हैं. पुलिस कांस्टेबल पायल की तैनाती सुरजपुर कोर्ट में थी. यहीं वो राहुल से मिली थी और उसे उससे प्यार हो गया. वह लगातार राहुल के संपर्क में रहने लगी. वह उससे जेल में मिलने जाने लगी. इस तरह वक्त के साथ उनका प्यार परवान चढ़ा और दोनों ने शादी कर ली. शादी की तस्वीर हाल ही में राहुल ने सोशल मीडिया पर साझा किया. दोनों ने शादी के स्थान और समय के बारे में खुलासा नहीं किया है.

वहीं, दूसरी ओर पायल के वरिष्ठ अधिकारियों को शादी के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है. महिला पुलिस पायल गौतमबुद्ध नगर पुलिस स्टेशन में तैनात है. ग्रामीण एसपी रणवियज सिंह ने बताया है कि यह महिला कहां तैनात है. पुलिस इसकी जांच कर रही है. उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है. रिपोर्ट के अनुसार, राहुल अनिल दुजाना गिरोह का हिस्सा है. वह 2008 से आपराधिक गतिविधियों में शामिल है.

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close