Breaking NewsSpecialराजनीती

GST on Dairy Products: डेयरी प्रोडक्ट्स की बढ़ी कीमत तो अखिलेश-जयंत ने BJP पर यूं कसा तंज, वरुण गांधी ने भी साधा निशाना

Desk : Bharat A To Z News

देश में दूध से बने पैकेट बंद प्रोडक्ट्स की कीमत सोमवार से बढ़ गई है. दूध से बनने वाली पैकेट बंद और लेबल वाले प्रोडक्ट पर जीएसटी पांच फीसदी बढ़ा दी गई है. डेयरी प्रोडक्ट्स पर जीएसटी लगने से दही, पनीर और लस्सी लगने से कीमत बढ़ी है. इस बढ़ोतरी के बाद अब यूपी में विपक्ष के ओर से अखिलेश यादव, जयंत चौधरी और बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधा है.

इस बढ़ोतरी पर सपा प्रमुख ने ट्वीट कर लिखा, “आज से आटा, दही, पनीर से लेकर ब्लेड, शार्पनर, एलईडी, इलाज, सफर सब पर GST की जो मार आम जनता पर पड़ी है, उससे दुखी होकर जीएसटी का एक नया भाव-अर्थ सामने आया है… ‘गयी सारी तनख्वाह’”

बीजेपी सांसद ने कही ये बात

वहीं रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने ट्वीट कर लिखा, “आज से दही, लस्सी, छांछ, पनीर, गुड़, खांडसारी, चावल, गेहूं और आटा महंगा होगा क्योंकि केंद्र सरकार आपसे जीएसटी वसूलना चाहती है. सबका साथ, अपनों का विकास, अंधविश्वास!”

वहीं पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने कहा, “आज से दूध, दही, मक्खन, चावल, दाल, ब्रेड जैसे पैक्ड उत्पादों पर जीएसटी लागू है. रिकार्डतोड़ बेरोजगारी के बीच लिया गया. यह फैसला मध्यमवर्गीय परिवारों और विशेषकर किराए के मकानों में रहने वाले संघर्षरत युवाओं की जेबें और हल्की कर देगा. जब ‘राहत’ देने का वक्त था, तब हम ‘आहत’ कर रहे हैं.”

बता दें कि शनिवार को जीएसटी काउंसिल की मीटिंग में इन प्रोडक्टों पर जीएसटी लगाने का फैसला किया गया था. जिसके बाद से ही विपक्ष लगातार बीजेपी पर निशाना साध रहा है.

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close