
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का रिलेशन सुर्खियों में है. दोनों के जल्द शादी करने की भी खबरें हैं. अब जो खबर समाने आ रही है उसकी मानें तो रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट के पिता और फिल्म मेकर महेश भट्ट से आलिया का हाथ मांगा है.रिपोर्ट के मुताबिक, “रणबीर कपूर ने आलिया संग अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने के बारे में सोचा है. रणबीर ने महेश भट्ट से मुलाकात की और उनसे शादी के लिए आलिया का हाथ मांगा.” “महेश भट्ट से आलिया का हाथ मांगने के दौरान रणबीर इमोशनल हो गए थे. उनकी आंखों में आंसू आ गए थे.”
रणबीर के इस एक्शन के बाद ऐसी खबरें हैं कि दोनों की शादी 2020 तक हो जाएगी. ऐसा पहली बार नहीं है जब दोनों की शादी की खबरें चर्चा में बनी हुई हैं. पहले भी कई रिपोर्ट्स आ चुकी हैं जिसमें अगले साल दोनों के शादी की बातें की गई हैं. कहा यह भी गया कि महेश भट्ट भी दोनों की शादी की बात कह चुके हैं, सब दोनों परिवारों की रजामंदी से होगा.