आज भी सोनू सूद को भाई साहब’ कहकर ही पुकारती हैं ऐश्वर्या राय कही थी ऐसी बात
आज भी सोनू सूद को भाई साहब' कहकर ही पुकारती हैं ऐश्वर्या राय कही थी ऐसी बात

आज भी सोनू सूद को भाई साहब’ कहकर ही पुकारती हैं ऐश्वर्या राय कही थी ऐसी बात
बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ना केवल एक अच्छे अभिनेता बल्कि अच्छे इंसान भी हैं।
आज यानी 30 जुलाई को सोनू सूद अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं।
इसी बीच सोनू सूद के कुछ पुराने वीडियो और इंटरव्यूज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
इन्हीं में से एक इंटरव्यू में सोनू सूद ने ऐश्वर्या राय के बारे में बताया था जो तेजी से वायरल हो रहा है।
सोनू सूद ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और
अभिषेक बच्चन तीनों के ही साथ काम किया है।
सोनू सूद ने सभी के साथ काम करने के अपने अनुभव को साझा किया था।
खासकर उन्होंने इस दौरान ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ पहली मुलाकात और उनसे हुई बातचीत के बारे में बताया था।
सोनू सूद ने बातचीत में बताया था कि ‘जोधा अकबर’ के सेट पर उनकी और ऐश्वर्या की मुलाकात कैसी थी।
सोनू सूद ने ऐश्वर्या राय के साथ फिल्म ‘जोधा अकबर’ में काम किया था। इस फिल्म में सोनू सूद ऐश्वर्या यानी
जोधा बाई के भाई के किरदार में नजर आए थे।
ऐश्वर्या ने सोनू सूद से कहा कि वो बिलकुल पा (अमिताभ बच्चन) की तरह दिखते हैं।
वहीं सोनू ने बताया की ऐश्वर्या शुरू शुरू में काफी रिजर्व रहती थीं। लेकिन फिल्म जोधा
अकबर के एक सीन की शूटिंग के वक्त वह मुझसे काफी घुलमिल गई थीं।
उन्होंने मुझसे कहा कि “आप मुझे मेरे पा की याद दिलाते हैं। इस फिल्म में
मैं उनका भाई बना था तो वो अभी भी मुझे भाई साहब ही कहती हैं”।