cricket
भारत के असिस्टेंट फिजियो कोविड-19 पाजिटिव पाए गए इंग्लैंड व भारत बीच पांचवां टेस्ट रद होने की कगार पर
भारत के असिस्टेंट फिजियो कोविड-19 पाजिटिव पाए गए इंग्लैंड व भारत बीच पांचवां टेस्ट रद होने की कगार पर

भारत के असिस्टेंट फिजियो कोविड-19 पाजिटिव पाए गए इंग्लैंड व भारत बीच
पांचवां टेस्ट रद होने की कगार पर
भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच मैनचेस्टर में शुक्रवार से खेला जाएगा,
लेकिन इससे ठीक पहले टीम इंडिया के सहायक फिजियोथेरेपिस्ट योगेश परमार
बुधवार कोविड-19 पाजिटिव पाए गए थे। परमार लगातार भारतीय खिलाड़ियों के
संपर्क में रहे हैं और गुरुवार को टीम इंडिया की प्रैक्टिस भी रद कर दी गई थी।
बीसीसीआइ के लिए भारतीय खिलाड़ियों को सिर्फ इस टेस्ट सीरीज तक ही सुरक्षित
रखने की चुनौती नहीं है।
यूएई में आइपीएल में हिस्सा लेने वाली सभी आठ फ्रेंचाइजी पहले से ही मौजूद हैं
और उनके बायो-बबल में इंग्लैंड से आने वाले खिलाड़ियों को भी शामिल होना है।
इस बायो-बबल में सिर्फ भारतीय खिलाड़ी ही नहीं बल्कि विदेशी खिलाड़ियों को भी शामिल होना है।