प्यार के चक्कर में भाई को समझा दुश्मन इश्क के चक्कर में पड़ गया था छोटा भाई
प्यार के चक्कर में भाई को समझा दुश्मन इश्क के चक्कर में पड़ गया था छोटा भाई

प्यार के चक्कर में भाई को समझा दुश्मन इश्क के चक्कर में पड़ गया था छोटा भाई
मामला बस इतना था कि घायल का छोटा भाई बीएसएफ का जवान है और मुसहरी जाकर शराब पीता है और वहीं एक महिला से इश्क लड़ा बैठा। वह उसके साथ अवैध संबंध भी बनाता था।वहीँ घायल श्रीकांत प्रसाद ने बताया कि मेरा छोटा भाई शैलेंद्र प्रसाद उर्फ प्रेम जो बीएसएफ का जवान है। वह छुट्टी में घर आता है तो किला परिसर स्थित मुसहरी में शराब पीने के लिए चला जाता है। वही एक महिला से उसका अवैध संबंध चलने लगा था। बस इसी बात पर उसने मार पीट की।
घायल ने बताया इश्क में मेरा छोटा भाई बर्बाद हो रहा है।पिछले सप्ताह से वह छुट्टी में घर आया हुआ है। शनिवार को मेरा छोटा भाई मुसहरी उसी औरत के पास चला गया। मैं इसी बात को लेकर उसे समझाने मुसहरी गया, तो मेरा छोटा भाई शैलेंद्र ने हमारे साथ मारपीट कर दिया। मारपीट में महिला के सगे संबंधी भी हमें इतना पीटा कि हम बेहोश हो गए। स्थानीय लोगों के द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल मुझे लाया गया।