BandaBreaking Newsराज्य
पूरे प्रदेश में लागू होगा बांदा का गुड मॉर्निंग पुलिसिंग सिस्टम
बांदा पुलिस की ओर से शुरू किए गए गुड मॉर्निंग पुलिसिंग सिस्टम को पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा। रविवार को बांदा, झांसी, जालौन समेत कई जिलों के औचक निरीक्षण के बाद अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने ये निर्देश दिए। अवस्थी ने बांदा में कलिंजर किले के टूरिस्ट पुलिस थाना का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बांदा पुलिस की गुड मॉर्निंग पुलिसिंग की प्रशंसा करते हुए कहा कि इसे पूरे प्रदेश में लागू करने पर विचार किया जाएगा। इससे जनता और पुलिस के बीच बेहतर संवाद स्थापित होगा।