गांव गांव पहुंच रही एच सी एल फाउंडेशन के द्वारा लोगो को नि शुल्क स्वास्थ सेवाएं
गांव गांव पहुंच रही एच सी एल फाउंडेशन के द्वारा लोगो को नि शुल्क स्वास्थ सेवाएं

लखनऊ :गांव गांव पहुंच रही एच सी एल फाउंडेशन के द्वारा लोगो को नि शुल्क स्वास्थ सेवाएं
कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के बीच एचसीएल फाउंडेशन के निगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत हेल्पेज इण्डिया की मोबाइल हेल्थ केयर यूनिट बजुर्गों गरीबो व असहाय व्यक्तियों के लिए वरदान साबित हो रही है। ऐसे ही लोगो की सेहत को ध्यान रखते हुए आज हमारी चिकत्सा इकाई आदर्श ग्राम थावर गाव पहुंची जहाँ कोरोना गाइड लाइन को ध्यान रखते हुए मरीजों को सेनिटाइज किया गया मरीजों की स्वास्थ सम्बन्धी समस्याओं को लेकर नि शुल्क दवाई वितरण की अतः साथ ही गांव के लोगो को कोरोना वैक्सीन के लिए जागरूक किया गया ।
जिसमे मुख्य रूप से गांव के ग्राम प्रधान सलाहकार अतुल कुमार सिंह सामाजिक सुरक्षा अधिकारी- मृदु गुप्ता बंसल की देखरेख में दवाईयां दी गई। डॉ आर के सिंह के परामर्श के बाद, फार्मासिस्ट योगेन्द्र सिंह के द्वारा विधिवत समझा कर वितरण किया जाता है। अतः इसको मुख्य रूप से सफल बनाने में हेल्प एज इंडिया स्टाफ आशीष कुमार, एवं स्थानीय वोलेंटियर विकास सैनी का सहयोग रहा ।