entertainment

Sikandar ने छावा का तोड़ा सबसे बड़ा सपना, बुधवार को बदल दिया पूरा समीकरण

उनकी ऐतिहासिक फिल्म ने न जाने कितनी मूवीज को बॉक्स ऑफिस पर 47 दिनों में धूल चटाई लेकिन अब छावा के सिंहासन छोड़ने का समय आ गया है क्योंकि सिकंदर की मौजूदगी में विक्की कौशल की फिल्म का एक सपना पूरा होना नामुमकिन लग रहा है।

Bollywood; छावा ने पुष्पा 2 का ख्वाब तोड़ा और अब विक्की कौशल की ऐतिहासिक फिल्म का सपना भी सिकंदर ने चकनाचूर करके रख दिया है। 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई छावा बॉक्स ऑफिस पर काफी तेज रफ्तार से दौड़ रही थी। 46 दिनों तक लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस की गद्दी नहीं छोड़ी थी।

इंडिया में तो छावा दमदार कमाई कर ही रही थी, लेकिन दुनियाभर में भी मूवी ने सफलता का डंका बजाया। हालांकि, अब सिकंदर ने जिस तरह से छावा को मात दी और फिल्म का कलेक्शन 47वें दिन धड़ाम हुआ, उससे ये साफ जाहिर है कि अब विक्की कौशल की फिल्म का एक सपना तो पूरा होना बेहद ही मुश्किल लग रहा है। क्या है वह ख्वाब, जिस पर सिकंदर ने लगाया है ग्रहण, आर्टिकल में पढ़ें पूरी डिटेल:

48वें दिन छावा के खाते में आए बस इतने लाख रुपए

छावा के कौन का सपना टूटा है, ये हम आपको जरूर बताएंगे, लेकिन उससे पहले चलिए छावा ने 48वें दिन कितने करोड़ की कमाई की है, ये जान लेते हैं। छावा ने 46 दिनों तक  बॉक्स ऑफिस पर धड़ल्ले से कमाई की, लेकिन 47वें दिन फिल्म का कलेक्शन अचानक ही करोड़ों से लाखों में गिर गया और मूवी ने सिर्फ 54 लाख रुपए हिंदी में और तेलुगु में10 लाख रुपए का कलेक्शन किया था।

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close