
सांस लेने में तकलीफ के बाद पिछले 10 दिन से दिल्ली एम्स में भर्ती पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की हालत नाजुक बनी हुई है। रविवार को भी उनसे मिलने के लिए सियासी नेताओं का आना जारी है। रविवार सुबह संघ प्रमुख मोहन भागवत एम्स पहुंचे और एम्स के कार्डिएक न्यूरो सेंटर में भर्ती पूर्व वित्त मंत्री के परिजनों से मुलाकात की। उनके बाद दोपहर में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी अरुण जेटली से मिलने एम्स पहुंचे।