
दबंगों के खिलाफ पुलिस नहीं लिख रही मुकदमा
मामला थाना राम भरोसे तेलीबाग का है, जहां दबंगों के द्वारा एक युवक की बड़ी बेरहमी से पिटाई कर दी गई।
आपको बता दें, दबंगों ने सुमित गौतम नाम के युवक की पिटाई करने के बाद उसे तड़पता छोड़ दिया, युवक की
पिटाई करने वालों के नाम संतोष प्रजापति, अन्नू प्रजापति व रोहित प्रजापति जो कि कुमार मंडी बाऊवा होटल
तेलीबाग के बताए जा रहें है। पीड़ित अपनी फरियाद लेकर थाना राम भरोसे पहुंचा जहां उसने सारी घटना थाना
प्रभारी रिकेश सिंह से बताई व मुकदमा लिखवाने की फरियाद की।
थाना प्रभारी ने पीड़ित पक्ष का मुकदमा दर्ज करने से इन्कार कर फरियादी को ही लगाई फटकार।
जिसके चलते पीड़ित पक्ष की नहीं हो रही सुनवाई