बिल्हौर में पटरी से उतरी मालगाड़ी, बड़ा हादसा टला
बिल्हौर में पटरी से उतरी मालगाड़ी, बड़ा हादसा टला

बिल्हौर :बिल्हौर में पटरी से उतरी मालगाड़ी, बड़ा हादसा टला आपको बता दें सुबह समय लगभग 2:45 ए एम पर डीकेजीएन मालगाड़ी जो फर्रुखाबाद से कानपुर की ओर जा रही थी। बिल्हौर रेलवे स्टेशन क्रास करते समय मालगाड़ी के पीछे की तरफ से तीसरी बोगी के अगले चार पहिया अचानक पटरी से उतर गए। जिसको लेकर तत्काल प्रभाव से ड्राइवर ने सूझबूझ से मालगाड़ी को रोका, गनीमत रही कि कोई भी डिब्बा पलटा नहीं एवं बड़ा हादसा हुआ नहीं।मालगाड़ी के पहिया उतरते ही बिल्हौर रेल विभाग में हड़कंप मच गया, सभी कर्मचारी एवं अधिकारी तत्काल प्रभाव से घटनास्थल पर पहुंचे एवं वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई। सूचना पर तत्काल प्रभाव से इज्जत नगर मंडल से एसीएम प्रशांत कुमार, एडीआरएम व एसआरडीएसओ आदि वरिष्ठ अधिकारीगण तत्काल प्रभाव से सुबह लगभग 7:30 बजे प्राइवेट वाहन से बिल्हौर रेलवे स्टेशन पहुंचे।वहीं कासगंज से दुर्घटना राहत ट्रेन जिसमें लगभग 40 दुर्घटना राहत टीम के सदस्य सहित सुबह समय लगभग 6:00 बजे बिल्हौर रेलवे स्टेशन पहुंच गई। अधिकारियों की उपस्थिति में मालगाड़ी के डिब्बे को उठाने का कार्य हाइड्रोलिक मशीन एवं क्रेन से शुरू किया गया। रेलवे की टीम के द्वारा पूरा मिशन सुबह 8:20 पर कंप्लीट किया गया।मालगाड़ी के पिछले तीन डिब्बों को छोड़कर बाकी शेष पूरी गाड़ी को अधिकारियों के आदेश पर सुबह ही उसे कानपुर के लिए रवाना कर दिया गया था। बाकी इन तीन डिब्बों को जांच एवं परीक्षण के उपरांत ही आगे का डिसीजन लिया जाएगा। फिलहाल किसी भी तरह की कोई हताहत एवं नुकसान नहीं हुआ है।