मां बनने के बाद प्रियंका चोपड़ा ‘एवेंजर्स’ एक्टर के साथ करेंगी हॉलीवुड फिल्म
मां बनने के बाद प्रियंका चोपड़ा 'एवेंजर्स' एक्टर के साथ करेंगी हॉलीवुड फिल्म

मां बनने के बाद प्रियंका चोपड़ा ‘एवेंजर्स’ एक्टर के साथ करेंगी हॉलीवुड फिल्म
हफ्ताभर पहले प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया के जरिए अपने मां बनने का एलान किया था। प्रियंका और निक जोनस सरोगेसी के जरिए माता-पिता बने हैं। इस बार खबर प्रियंका चोपड़ा की प्रोफेशनल लाइफ से आ रही है।प्रियंका अब एक एक्शन हॉलीवुड फिल्म एंडिंग थिंग्स का हिस्सा बनने जा रही हैं, जिसमें वो मारवल स्टार एंथनी मैकी के अपोजिट नजर आने वाली हैं।एंथनी मैकी कैप्टन अमेरिका और एवेंजर्स सीरीज की फिल्मों में सुपरहीरो फाल्कन यानी सैम विल्सन के किरदार में नजर आते रहे हैं। खबर के मुताबकि, एंडिंग थिंग्स का निर्देशन केविन सुलीवन कर रहे हैं।
फिल्म 1994 की एक्शन-कॉमेडी फिल्म ट्रू लाइज से प्रेरित है, जिसे जेम्स कैमरून ने निर्देशित किया था। इस फिल्म की कहानी एक हिट-वुमन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो इस धंधे को छोड़ना चाहती है। वो अपने पार्टनर को इसकी सूचना देती है। । मगर, फिर उसे महसूस होता है कि वो शायद अपने बॉन्ड को खत्म नहीं करना चाहती।प्रियंका इससे पहले किआनु रीव्स स्टार द मैट्रिक्स रिसरेक्शंस में नजर आयी थीं।