सिद्धार्थ और रितेश देशमुख की फिल्म ‘मरजावां’ पहला पोस्टर रिलीज

रितेश देशमुख और सिद्धार्थ मल्होत्रा की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘मरजावां’ (Marjaavan) का पहला लुक रिलीज हो गया है। सामने आई तस्वीर में रितेश अब तक के सबसे अलग और खतरनाक लुक में नजर आ रहे हैं। रितेश ने हाथ में लंबी सी बंदूक पकड़ी हुई है। साथ ही लंबे बाल और घूरती आंखों से जबरदस्त पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। जबकि सिद्धार्थ माथे पर एक कपड़ा बांधे हुए और मुंह में तीली दबाए हुए हैं। सिद्धार्थ का लुक टपोरी जैसा लग रहा है। ‘मरजावां’ फिल्म के पहले लुक की तस्वीर रितेश देशमुख ने ट्विटर पर साझा की है। इसके साथ ही कैप्शन भी लिखा है। अपने लुक की तस्वीर साझा करते हुए रितेश ने लिखा- ‘तू हीरो है। मैं हीरो हूं! लेकिन बंदूक कितनी भी बड़ी हो, जान लेने वाली गोली छोटी ही होती है।’ इसके साथ ही रितेश ने सिद्धार्थ मल्होत्रा की तस्वीर साझा करते हुए लिखा- ‘तू दुश्मन है लेकिन तेरे लिए ताली बजाने को दिल करता है।’इस फिल्म का निर्देशन मिलाप जावेरी (Milap Zaveri) ने किया है। फिल्म में रितेश देशमुख विष्णु का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म के बारे में मिलाप जावेरी ने मुंबई मिरर से बातचीत के दौरान कई बातें बताई। मिलाप ने कहा- ‘रितेश फिल्म में विष्णु का किरदार निभा रहे हैं। रितेश को यह लुक काफी सोच समझकर दिया गया है। मुझे पता था कि रितेश नकारात्मक किरदार निभाने के लिए तैयार हैं लेकिन रोल थोड़ा अलग होना चाहिए।’