Breaking Newsदेशराज्यहोम
अरुण जेटली के निधन पर हिमाचल प्रदेश में दो दिन का राजकीय शोक
पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन के बाद हिमाचल सरकार ने प्रदेश में दो दिन का राजकीय शोक घोषित कर दिया है। राज्य सरकार ने जेटली के सम्मान में 25 और 26 अगस्त 2019 को राजकीय शोक घोषित किया है। दोनों दिन राज्य सचिवालय समेत तमाम संस्थानों के बाहर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को दोपहर 12.07 बजे एम्स में अंतिम सांस ली थी। आज निगम बोध घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।