
बिजली कटौती का दिलचस्प मामला आया सामने लाइट जाने की वजह से दुल्हनों की हुई अदला-बदली
जानकारी के मुताबिक, ये अनोखी घटना उज्जैन जिले के बड़नगर रोड पर ग्राम असलाना में रहने वाले रमेशलाल रेलोत के घर घटी. उनकी तीन बेटियों और एक बेटे की शादी 5 मई को थी. इसमें कोमल का राहुल से, निकिता का भोला, करिश्मा का गणेश से विवाह तय हुआ था. निकिता और करिश्मा की बारात बड़नगर के ग्राम दंगवाड़ा से आई थी. बड़ी बेटी कोमल की बारात दोपहर में आ गई थी और उसके फेरे भी हो चुके थे. भोला और गणेश की बारात रात 11 बजे के लगभग पहुंची. इस दौरान बिजली नहीं थी और काफी अंधेरा था. आपको बता दें कि बारात के स्वागत के बाद दोनों दूल्हों को मायमाता पूजने के लिए कमरे में ले जाया गया. चूंकि बिजली नहीं थी तो गड़बड़ हो गई.
निकिता गणेश के साथ और करिश्मा भोला के साथ बैठकर शादी की रस्मों को निभाने लगीं. पूरा कार्यक्रम होने के बाद जब दोनों जोड़ों को फेरे के लिए लाया तो अचानक हड़कंप मच गया. दोनों दुल्हनें अलग-अलग दूल्हों के साथ थीं. इस पर परिवार में विवाद की स्थिति बन गई. आनन-फानन में दोनों की अदला-बदली की गई और फिर शादी की रस्म अदा की गई. इसके बाद दोनों दुल्हनें अपने-अपने पतियों के साथ ससुराल के लिए रवाना हो गईं.