दबंगों द्वारा जमीन पर किया जा रहा है कब्जा और पीड़िता द्वारा इंसाफ की लगाया जा रहा है गुहार
दबंगों द्वारा जमीन पर किया जा रहा है कब्जा और पीड़िता द्वारा इंसाफ की लगाया जा रहा है गुहार

दबंगों द्वारा जमीन पर किया जा रहा है कब्जा और पीड़िता द्वारा इंसाफ की लगाया जा रहा है गुहार
गोरखपुर :तहसील कैंपियरगंज के क्षेत्र सनगद टोला झुगुवा में खुशबू देवी पत्नी रामकरन चौधरी का का कहना है कि मेरा जमीन जो नंबर का है मेरे ससुर का है और वह जमीन शंकर पुत्र पियारे के नाम से है जो इनकी जमीन पागू पुत्र तपानाथ रघु पुत्र तपानाथ व्यक्ति शंकर पुत्र पयारे का जमीन मिट्टी डालकर के कब्जा कर रहे हैं।
शंकर पुत्र पयारे के बहू खुशबू देवी का कहना है कि मैं अपनी शिकायत लेकर के उपजिला अधिकारी कैंपियरगंज के पास गई उन्होंने पूरी कार्रवाई करने के लिए कहीं पर वही खुशबू देवी का कहना है कि मेरे ससुर जमीन का कब्जा हल्का लेखपाल हरे राम और ग्राम प्रधान के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा यही सब मिलकर मेरी जमीन का कब्जा करा रहा है जिससे मैं काफी पीड़ित हो गई हूं और मेरी कोई सुनवाई नहीं किया जा रहा है।
हल्का लेखपाल हरे राम के बारे में खुशबू देवी पत्नी रामकरन चौधरी ने बताया की हल्का लेखपाल मेरे पक्ष में फैसला करने के लिए क्या रिपोर्ट लगाने के लिए मुझसे ₹25000 का डिमांड कर रहे हैं जिसमें हमने हल्का लेखपाल को ₹5000 दे दिया और पैसे नहीं दे पाया तो उन्होंने मेरी सुनवाई नहीं की ।