Breaking Newsदेशहोम
समुद्री रास्ते से भारत में घुसपैठ की ताक में पाक कमांडो

जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 हटाने के बाद पाकिस्तान बौखला गया है। दुनिया भर में मुंह की खाने के बाद पाकिस्तान अब भारत में गड़बड़ी फैलाने की कोशिश में है। खबर है कि पाकिस्तानी कमांडो समुद्री रास्ते के जरिए भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ कर सकते हैं। हालांकि सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं और दिल्ली से लेकर गुजरात तक हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। गुजरात के कांडला बंदरगाह की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। ऐसी खुफिया जानकारी मिली है कि पाकिस्तानी कमांडो कच्छ क्षेत्र के समुद्री रास्ते के जरिए भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ कर सकते हैं। ये यहां पर सांप्रदायिक सद्भाव में खलल डाल सकते हैं या गुरजात में आतंकी हमलों को अंजाम दे सकते हैं।