Breaking Newsराज्यहोम

प्रतापगढ़ में पुराने होटल में शव मिलने से सनसनी

प्रतापगढ़ से शहर के पुराने होटल में शव मिलने से सनसनी फ़ैल गयी। मामला नगर कोतवाली के बाबागंज स्थित होटल स्नेह का है जहा रहस्यमय परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर मिर्जापुर के साड़ी व्यवसाई का शव लटकता मिला। होटल में शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया।होटल में बदबू फ़ैलने के बाद होटल वेटर को व्यवसाई की मौत की जानकारी हुई। होटल में साड़ी व्यवसाई की मौत की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी, सीओ सिटी समेत इलाकाई पुलिस मौके पर पहुँच गई और मामले की जांच में जुट गई। मृतक व्यवसाई ध्रुव दास अग्रवाल मिर्जापुर जिले का रहने वाला है। जो बीती 29 अगस्त से काम के सिलसिले में प्रतापगढ़ आया और होटल स्नेह में एक सप्ताह से ठहरा था। आज व्यवसाई का शव संदिग्ध दशा में होटल के रूम नंबर 206 में दरवाजे के ऊपर पर्दा टांगने वाली लकड़ी से फांसी के फंदे पर लटकता मिला। शव का पैर घुटने से मुड़ा हुआ और पैर के पंजे पूरी तरह से जमीन पर टिके हुए थे इतना ही नही मुह और नाक से खून का रिसाव जारी शव उतारे जाने तक जारी था। इतना ही नही कमरे की चावी बेड पर थी और सफेद चादर पर भी खून के छींटे नजर आए। पुलिस मामले को प्रथम दृष्टया आत्महत्या बता रही है मामले में और जाँच के बाद तस्वीर साफ़ होने की दलील दे रही। लेकिन हत्या और आत्महत्या की गुत्थी में पुलिस उलझी नजर आ रही है। फिलहाल शव के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट फोरेंसिक रिपोर्ट के बाद ही इस वारदात के रहस्य से पर्दा उठ सकेगा

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close