वोटों की राजनीति करते हुए उमेश राठौर पुत्र बाबू राठौर को जमकर लात घुसो व डंडों से पीटा
उन्नाव जिले के ब्लाक मियागंज के अंतर्गत ग्राम पेसारी आसीवन थाना क्षेत्र के अंतर्गत पूर्व प्रधान वोटों की राजनीति करते हुए समय लगभग 9:00 बजे उमेश राठौर पुत्र बाबू राठौर उम्र लगभग 35 वर्ष से पूछने लगा कि वोट किसको दोगे उमेश राठौर ने बताया कि पिंटू को वोट देंगे इस बात को लेकर के पूर्व प्रधान महावीर यादव पुत्र स्वर्गीय विजई शिव शंकर यादव पुत्र महावीर दिनेश राठौर तथा विनोद राठौर पुत्र गड़ धन्ना राठौर निवासी गड ग्राम पेसारी थाना आसीवन ने रामसेवक राठौर के घर के सामने रात लगभग 9:00 बजे आरसीसी रोड पर आकर उमेश राठौर पुत्र बाबू राठौर उम्र लगभग 35 वर्ष को मां बहन की गंदी गंदी गालियां देते हुए डंडा व लात घुसो से मारने लगे तभी उमेश राठौर की मां रामश्री पत्नी बाबूराठौर बचाने दौड़ी उनको भी मारा पीटा है इस घटना को कई लोगों ने देखा तथा बीच बचाव किया वहीं परिजनों ने उमेश राठौर को निजी वाहन से मियागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया वही डॉक्टर अशोक फिजीशियन द्वारा उमेश राठौर का इलाज किया गया वहीं डॉ अशोक फिजीशियन ने बताया कि उमेश राठौर की हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया है