Pratapgarh

प्रतापगढ पहुँची गंगा यात्रा ..डिप्टी सीएम और स्मृति ईरानी ने मंच से गंगा को किया नमन

प्रतापगढ पहुँची गंगा यात्रा ..डिप्टी सीएम और स्मृति ईरानी ने मंच से गंगा को किया नमन

गंगा यात्रा पहुँची प्रतापगढ।सूबे में 27 जनवरी से आरम्भ हुई गंगा यात्रा आज जिले के कालाकांकर घाट पहुँची। उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और केंद्रीय मंत्री स्मृति जुबेन ईरानी ने यात्रा का स्वागत किया।कालाकांकर घाट पर भारी भींड़।डिप्टी सीएम और स्मृति ईरानी ने मंच से गंगा को किया नमन।मां गंगा का पूजन करने के बाद मंच पर पहुँचे डिप्टी सीएम और स्मृति ईरानी ने कहा कि गंगा किनारे बसे जिले और ब्लाकों को अर्थ प्रबंधन से जोड़ा गया है।गंगा यात्रा सिर्फ गंगा यात्रा नही है ये विकास का नया मार्ग है।ये ऐतिहासिक ही अतुलनीय है और एक सार्थक पहल है।देश के 40 प्रतिशत लोग गंगा से प्रभावित है उनका लाभ ले रहे है।घर से बैठ कर ट्वीट करना विपक्ष का काम बनकर रह गया है।उनका जनाधार गिरता जा रहा है।उनकी ये घबराहट है हम आलोचना से नही डरते

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close