Breaking NewsCrimekanpurKanpur Nagarउत्तरप्रदेश
चरस, धमकी…और छात्र से वसूले 1.5 लाख, कानपुर पुलिस के दरोगा व सिपाही निलंबित…
चरस, धमकी...और छात्र से वसूले 1.5 लाख, कानपुर पुलिस के दरोगा व सिपाही निलंबित...

कोहना थाने के दरोगा और सिपाही ने अपराधी संग मिलकर छात्र से वसूली की। मामले में दरोगा व सिपाही को निलंबित कर दिया गया है।
कानपुर में बीटीसी छात्र को चरस में जेल भेजने का डर दिखाकर कोहना थाने के एक दरोगा और सिपाही ने शातिर अपराधी की मदद से 1.5 लाख रुपये वसूल लिए। पीड़ित छात्र ने सोमवार को सीपी से शिकायत की तो डीसीपी सेंट्रल ने प्रारंभिक जांच में मिले साक्ष्य के आधार पर दरोगा व सिपाही को निलंबित कर दिया।
साथ ही एसीपी कर्नलगंज को विस्तृत जांच के आदेश दे दिए। डिप्टी पड़ाव निवासी बीटीसी छात्र नितिन त्रिपाठी कोचिंग भी पढ़ाता है। बताया कि 23 जनवरी को कोचिंग पढ़ाकर लौट रहा था। तभी पड़ोसी वासु सोनकर ने स्कूटी मांगते हुए कुछ देर में आने की बात कही। इसके बाद वह आया और मोतीझील चलने की बात कही।