kanpur

आरती शर्मा मर्डर केस में हुआ बड़ा खुलासा गिरफ्तार शूटर ने बताया किस तरह दिया घटना को अंजाम

आरती शर्मा मर्डर केस में हुआ बड़ा खुलासा गिरफ्तार शूटर ने बताया किस तरह दिया घटना को अंजाम

कानपुर:आरती शर्मा मर्डर केस में हुआ बड़ा खुलासा गिरफ्तार शूटर ने बताया किस तरह दिया घटना को अंजाम।कानपुर की महिला उद्यमी आरती शर्मा की हत्या के मामले में एक नया और बड़ा तथ्य जुड़ गया है। दरअसल, सोमवार की दोपहर हमीरपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शूटर शाहरुख को उसके घर से धर दबोचा। घटना के बाद शाहरुख साेमवार को पत्नी व अपने बच्चों से मिलने के लिए घर पहुंचा था तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पूछताछ करने पर उसने घटना का राजफाश बताया।

इसके बाद पुलिस ने आरती के पति और जेठ को हिरासत में ले लिया था। पति ने कस्बे के शूटर रिंकू उर्फ भोलू तथा शाहरुख खान को सुपारी देने की बात कबूली थी। तभी से कानपुर पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए कस्बे में दबिश दे रही थी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शूटर शाहरुख को उसके घर से धर दबोचा। शाहरुख ने वारदात को अंजाम देने वाली गैंग और आरोपितों के नाम का खुलासा किया। पुलिस हिरासत में शाहरुख ने बताया कि कस्बे निवासी श्यामकरन शर्मा ने ईदगाह निवासी भोलू को पत्नी की हत्या करने के लिए तीन लाख 20 हजार रुपये में सुपारी दी थी और उसका फोटो तथा मोबाइल नंबर उपलब्ध कराया था।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close