bollywood

लंदन में एक साथ छुट्टियां मना रहे कार्तिक-सारा?, शेयर कर रहे एक ही जगह की फोटोज, फैंस लगा रहे पैचअप के कयास

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और सारा अली खान अक्सर सुर्खियों में रहते हैं… हाल ही में दोनों अपने अफेयर की खबरों की वजह से फिर से चर्चा में आ गए हैं… दरअसल, क्रिसमस के समय कार्तिक और सारा वेकेशन मनाने अलग-अलग जगह पर गए थे…

 


बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और सारा अली खान अक्सर सुर्खियों में रहते हैं… हाल ही में दोनों अपने अफेयर की खबरों की वजह से फिर से चर्चा में आ गए हैं… दरअसल, क्रिसमस के समय कार्तिक और सारा वेकेशन मनाने अलग-अलग जगह पर गए थे… जहां सारा अपने भाई इब्राहिम अली खान और दोस्तों के साथ लंदन से फोटोज शेयर कर रही थीं, वहीं कार्तिक पेरिस में छुट्टियां एन्जॉय कर रहे थे… लेकिन नए साल की देर रात दोनों ने एक ही जगह की फोटोज शेयर की हैं…. इसमें खास बात ये भी थी कि ये फोटोज दोनों ने लगभग एक ही समय पर शेयर की थी… ऐसे में फैंस कयास लगा रहे हैं कि दोनों ने न्यू ईयर साथ में सेलिब्रेट किया है…. सारा ने रविवार (1 जनवरी) को कांच से बने क्रिसमस ट्री के अंदर खड़े होकर अपनी फोटो शेयर कर फैंस को न्यू ईयर विश किया था… लगभग उसी समय कार्तिक ने एक रेस्टोरेंट में किसी के साथ चाय पीते हुए फोटो शेयर की थी… कार्तिक ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा था, ‘केवल मेरे लिए ब्लैक टी…’ इसके साथ ही दोनों ने जिस लोकेशन को मार्क किया है वो भी एक ही है…

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close