kanpur

मा0 मंत्री औद्योगिक विकास श्री सतीश महाना की अध्यक्षता में सर्किट हाउस के सभागार में बैठक सम्पन्न हुई

मा0 मंत्री औद्योगिक विकास श्री सतीश महाना की अध्यक्षता में सर्किट हाउस के सभागार में बैठक सम्पन्न हुई

कानपुर:मा0 मंत्री औद्योगिक विकास श्री सतीश महाना की अध्यक्षता में सर्किट हाउस के सभागार में बैठक सम्पन्न हुई।बैठक में मा0 मंत्री ने कहा कि अब जनपद कानपुर नगर ऑक्सीजन की समस्या दूर हो जाएगी । अब कानपुर नगर में रेलवे से ऑक्सीजन कानपुर सीधे आयेगी और यही से अन्य जिलों को जायेगी। उन्होंने कहा कि जनपद कानपुर नगर में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या में भारी गिरावट आ गई है कल 7 मई को जनपद में 8084 कुल सैंपल लिए गए थे जिनमें 739 एक्टिव केस आए थे और रिकवरी रेट भी बहुत अच्छा हो गया है कल 1768 लोग डिस्चार्ज भी हुए थे।

यह जनपद वासियों के लिए खुशी की बात है लेकिन इस बात का भी ध्यान रखना है कि प्रत्येक दशा में सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है, मास्क लगाना है, और अपने हाथों को लगातार साबुन से धोना भी है । हम सब को मिल कर इस महामारी को हरा सकते है । कोविड प्रोटोकॉल का पालन करके । कोरोना पॉजीटिव केसों की संख्या लगातार कम हो रही है अब हमारे जनपद में वतर्मान समय मे 200 ऑक्सीजन युक्त बेड खाली है । मेरी ईश्वर से यही कामना है कि सभी कोविड अस्पताल चलाने की जरूरत ही न पड़े । उन्होंने कहा कि प्रशासन पूरी तरह से कार्य कर रहा है मेडीकल कॉलेज , मा0 कांशीराम हॉस्पिटल व उर्सला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट जल्द ही चालू हो जायेगा।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close