प्रतापगढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाई में अन्तर्राज्जीय गांजा तस्कर गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार
प्रतापगढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाई में अन्तर्राज्जीय गांजा तस्कर गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार

प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाई में अन्तर्राज्जीय गांजा तस्कर गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार , 1 करोड़ कीमत का 690 किलो गांजा मय ट्रक कंटेनर और 1 इंनोवा क्रिस्टा बरामद। कोहड़ौर थाने के पास प्रयागराज अयोध्या हाइवे पर की गई कार्यवाई। ACS होम ने टीम को एक लाख का इनाम किया घोषित।पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि भजनदास पुत्र पुत्र भक्ति कुमुद गोस्वामी निवासी राधाकुण्ड थाना गोवर्धन जनपद मथुरा एजेंट का काम करता है, यह गांजा 5 हजार प्रति किग्रा. के रेट से खरीद कर 14-15 हजार के रेट से बेचते है। राजू यादव पुत्र माताफेर यादव नि0 गौरापूरे बदल थाना फतनपुर को सप्लाई करने के लिए विशाखापत्तनम से लाया गया था। ट्रक कन्टेनर में कम्प्यूटर पार्ट के साथ उसके ऊपर 30 बोरियों में अवैध गांजा लादा गया था। जिसे फतनपुर में राजू यादव के यहां गांजा उतार कर कुछ माल इनोवा में रखकर दूसरी जगह भेजते। भजनदास ने बताया कि मुझे खरीदने व बेचने में दोनों तरफ से कमीशन मिल जाता है। शैलेश यादव पुत्र राघव राम यादव नि0 खेमपुर थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर ने बताया कि वह इसका धन्धा करता है, इससे पहले वर्ष 2020 में रानीगंज प्रतापगढ़ में गांजा के साथ पकड़ा गया था। इसमें मेरे अलावा सुशील यादव पुत्र उमाकान्त यादव नि0 ककोहिया थाना सिकरारा जनपद जौनपुर व राकेश यादव राकेश यादव पुत्र राजेन्द्र प्रसाद यादव नि0 खपड़हा थाना सिकरारा जनपद जौनपुर का पैसा लगा है। हमलोगों के अलावा एक व्यक्ति और था, जिसका नाम विवेक यादव उर्फ शीबू यादव पुत्र राकेश यादव नि0 रमदेइया, रसिकापुर थाना सुजानगंज भी था। हम सभी लोग यह धन्धा करते हैं। विवेक यादव उर्फ शीबू फतनपुर के पहले मुगरा बादशाहपुर के पास शक होने पर कि हमलोगों का कोई पीछा कर रहा है तो हम लोग उसे छोड़कर बचने के लिए भाग रहे थे, कि आप लोगों ने पकड़ लिया।