Lucknowराजनीतीराज्य

आईआईएम लखनऊ के मंथन-2 में हिस्सा लेने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने मंत्रियों के साथ भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम), लखनऊ में लीडरशिप डवलपमेंट प्रोग्राम ‘मंथन-2’ में भाग ले रहे हैं। सभी मंत्री वॉल्वो बस से सुबह आईआईएम पहुंचे। पूरे दिन की कार्यशाला में कई सत्रों का आयोजन किया जाएगा। 8 सितंबर को भी इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें प्रदेश के विकास से संबंधित सवालों को लेकर मंत्रियों के लिए ब्रेन स्टॉर्मिंग सेशन चलाया गया।

इससे पहले भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) में रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके मंत्रियों ने बेहतर विजन व कार्यशैली विकसित करने और निर्णयों को कुशल प्रबंधन के माध्यम से जमीन पर उतारने का पाठ पढ़ा।

आईआईएम के प्रोफेसरों ने मंत्रिमंडल के सदस्यों के सामने सवाल भी रखे।मंत्रियों से कहा कि यूपी की अर्थव्यवस्था को 10 खरब डॉलर की बनाने के लिए प्राथमिकता के 10 सेक्टर क्रमबद्ध ढंग से लिखकर दें। प्राथमिकता निर्धारण, आर्थिक मामलों के अध्ययन के तरीकों और कुशल राजनीतिक नेतृत्व के बारे में भी उनके साथ विस्तार से विचार-विमर्श किया।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close