Breaking Newsराज्य

भाजपा विधायक के बिगड़े बोल, दरोगा को थाने में घुसकर पीटने की धमकी

भाजपा के बछरावां विधायक राम नरेश रावत का एक ऑडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह एक दरोगा को थाने में घुसकर पीटने की धमकी दे रहे हैं। जानकारी के मुताबिक विधायक के एक करीबी पर लड़की भगाने का आरोप है। आरोप के चलते पुलिस ने विधायक के करीबी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।  इसके बाद विधायक राम नरेश रावत दरोगा दिलीप राय पर भड़क गए और उन्हें थाने में घुसकर पीटने की धमकी देने लगे। अब उनका यह ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है मामले पर सफाई देते हुए विधायक ने कहा कि दरोगा डीके राय की जबरदस्त शिकायतें मिल रही थीं। वह एक लड़की के भागने के मामले में मुलजिम की पत्नी को परेशान कर रहे थे और उससे 20 हजार रुपये लिए थे। इसलिए एक जनप्रतिनिधि होने के नाते मैंने उन्हें फटकार लगाई थी। गाली गलौज नहीं हुई।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close