दीपिका पादुकोण ‘फाइटर’ में ऋतिक रोशन के साथ काम को लेकर उत्साहित हैं
दीपिका पादुकोण 'फाइटर' में ऋतिक रोशन के साथ काम को लेकर उत्साहित हैं

दीपिका पादुकोण ‘फाइटर’ में ऋतिक रोशन के साथ काम को लेकर उत्साहित हैं
अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाली अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अपनी आगामी फिल्मों को लेकर काफी सुर्खियों में हैं।अब उन्होंने अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म फाइटर को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वो हमेशा से ही ऋतिक के साथ काम करना चाहती थी और वो इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं।रिपोर्ट के अनुसार, जब उनसे ऋतिक के साथ काम करने के बारे पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मैं हमेशा से ऋतिक के साथ काम करना चाहती थी। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही फाइटर भारत की पहली एरियल एक्शन फ्रैंचाइजी फिल्म है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन, अनिल कपूर और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण नजर आने वाली हैं। इस एक्शन ड्रामा फिल्म के जरिए दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन पहली बार एक-दूसरे के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने वाले हैं।