AgraBreaking Newsराज्य
‘रात को मेरी पत्नी से चैटिंग करते हैं एसपी साहब’
आगरा जिले में तैनात एक एसपी लखनऊ की महिला से फोन पर प्यार भरी बातें करते हैं। व्हाट्सएप पर चैटिंग भी होती है। महिला के पति को इसकी जानकारी होने पर घर में रार हो गई है। पति ने डीजीपी ऑफिस में एसपी की शिकायत की। डीजीपी ऑफिस से मामले की जांच एसएसपी आगरा को सौंप दी गई है। एसपी आगरा में काफी समय से तैनात हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शिकायती पत्र में कहा गया है कि उनका महिला से वर्ष 2018 से फोन से संपर्क हुआ। इसके बाद आए दिन बातें होने लगीं। धीरे धीरे नजदीकियां बन गईं। अधिकारी रोज रात को फोन करने लगे।
सात दिन पहले महिला के पति को इसकी भनक लग गई। उसने पत्नी का मोबाइल चेक कर लिया। मैसेज के बारे में पत्नी से पूछा तो घर में रार हो गई। महिला के पति का कहना है कि पत्नी काफी दिनों से उससे अनमना व्यवहार कर रही थी। तभी उसे शक हो गया था।