Varanasi

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिशन-2024 का किया आगाज़, विपक्ष पर जमकर बरसे सीएम

प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज मिशन-2024 का शंखनाद किया। सीएम ने रोहनिया स्थित जगतपुर इंटर कॉलेज में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक और प्रमाण पत्र भी दिए और विपक्ष पर जमकर हमला बोला।

आपको बता दे वाराणसी पहुंचने के बाद सबसे पहले मुख्यमंत्री ने काशीपुराधिनाथ और काशीपुराधिपति का आशीर्वाद लिया। काशी विश्वनाथ मंदिर में शिखर दर्शन के बाद गर्भगृह मे प्रवेश किया। मंदिर के अर्चक श्रीकांत मिश्र ने षोडशोपचार पूजन कराया। गर्भ गृह से बाहर आकर सीएम ने फिर से शिखर का दर्शन किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिशन – 2024 की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र से की। केंद्र सरकार के नौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में जनसभा में सीएम डबल इंजन सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। 2024 चुनाव के लिए जनता से आशीर्वाद मांगा। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल, यूपी सरकार के कई मंत्री और स्थानीय विधायक ने शिरकत ली।

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close