देश में कोरोना के नए रूप ओमीक्रोन का बढ़ा खतरा ओमीक्रोन के बढ़ते खतरे के बीच मुंबई में धारा 144 लागू
देश में कोरोना के नए रूप ओमीक्रोन का बढ़ा खतरा ओमीक्रोन के बढ़ते खतरे के बीच मुंबई में धारा 144 लागू

देश में कोरोना के नए रूप ओमीक्रोन का बढ़ा खतरा ओमीक्रोन के बढ़ते खतरे के बीच मुंबई में धारा 144 लागू
देशभर में कोरोना का अब तक का सबसे खतरनाक वैरिएंट ओमिक्रॉन लगातार पैर पसार रहा है।
बीते 24 घंटे में देश में ओमिक्रॉन के 9 नए मामले सामने आने के बाद केंद्र से लेकर राज्य सरकार
तक की चिंताएं बढ़ गई हैं। खास बात यह है कि इनमें से 7 सामले अकेले महाराष्ट्र से हैं, जबकि
तीन केस आर्थिक राजधानी मुंबई से आए हैं। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान भी महाराष्ट्र में इसका सबसे ज्यादा असर देखने को मिला था, लिहाजा इस बार सरकार किसी भी तरह का जोखिम लेने के मूड में नहीं है। खास तौर पर मुंबई में बड़ा कदम उठाते हुए धारा 144 लागू कर दी गई है। यही नहीं इसके अलावा कई पाबंदियां तुरंत प्रभाव से लगा दी गई हैं, ताकि इस खतरनाक वैरिएंट के फैलाव को रोका जा सके। बता दें कि अब तक महाराष्ट्र में ओमक्रॉन वैरिएंट के कुल 17 केस सामने आ चुके हैं।देश के कुल 32 मामलों में से अकेले महाराष्ट्र में 17 केस सामने आ चुके हैं, जबकि आर्थिक राजधानी मुंबई कुल मामलों की संख्या 5 हो चुकी है, यही वजह है कि उद्धव सरकार एक्शन में नजर आ रही है। ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए मुंबई में 11 और 12 दिसंबर के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है। मुंबई पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए अगले दो दिनों के लिए सभी तरह की सभाओं, वाहन रैलियों और विरोध मार्चों पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।