
आज सुबह एक व्रद्ध की कुएं में डूबने से मौत हो गई मृतक का नाम कैलाश पुत्र बैजनाथ विलैया उम्र 65 बर्ष हैं जो कि मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह जब मृतक के परिजन नल से पानी भर रहे थे तभी मृतक अचानक कुएं की तरफ गया और थोड़ी देर बाद उसकी लाश कुएं में तैरती हुई मिली जैसे ही परिजनों को जानकारी मिली उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी जहां भौंती थाना प्रभारी पूनम सविता ने डेड बॉडी को बाहर निकलबाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी



