
दबंगो को नही है थाना चकेरी पुलिस का खौफदबंगो के ऊपर 307 व अन्य गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बाद भी दबंग दे रहे पीड़ित को लगातार धमकियां मामला चकेरी थाना क्षेत्र चौकी लालबंग्ला इलाके के काजीखेड़ा का है,, जहां बीती 25 जनवरी को दबंग बाबू, घिसलू, मुकेश, छोटू, देबू व अरुण ने राजा नाम के युवक को घेर कर बुरी तरह मार कर लहूलुहान कर दिया था,, मामले की सूचना पर पुलिस ने 307 व अन्य गंभीर धाराओं में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर,, घिसलू व छोटू को जेल भेज था,, बाकी आरोपी खुलेआम घूम रहे है,, वही पीड़ित राजा की पत्नी का आरोप है कि कल वह सब्जी लेने लालबंग्ला गई हुई थी,, तभी देबू, अरुण, बाबू व मुकेश चारो लोगो ने घेर लिया और गाली गलौज करते हुए धमकियां देते हुए बोले,, हम लोगो खिलाफ किया हुआ मुकदमा वापस ले लो, इस बार बच गए,, अगली बार जान से मार देंगे,, हम लोगो का कुछ नही कर पाओगी,, देखो मुकदमा दर्ज करवा दिया लेकिन हम लोग खुलेआम घूम रहे है,, साथ ही पीड़ित राजा की पत्नी ने कहा उक्त आरोपी लगातार फोन में गली गलौज व धमकियां देते है,, पूरे मामले की शिकायत पीड़ित राजा की पत्नी ने कानपुर डीआईजी महोदय से की है वही पीड़ित की पत्नी ने कहा कि डीआईजी महोदय ने आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है,,