Breaking Newsदेशराजनीतीराज्य
यूपी उपचुनाव में भाजपा के सामने 9 सीटें बचानें की चुनौती

उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 11 रिक्त सीटों के लिए उपचुनाव 21 अक्तूबर को कराए जाएंगे, जबकि नतीजे 24 अक्तूबर को आएंगे। इन 11 में से 9 सीटें अभी भाजपा के खाते में है तो एक-एक सीट सपा-बसपा के पास है। ये उपचुनाव भाजपा समेत सपा और बसपा के लिए भी खासा चुनौतीपूर्ण है। दरअसल, जहां जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार मोदी सरकार का लिटमस टेस्ट होगा, वहीं पहली बार उपचुनाव में भाग्य आजमा रही बसपा के लिए यह अस्तित्व की लड़ाई है11 विधानसभा सीटों में से रामपुर सीट समाजवादी पार्टी और जलालपुर सीट बसपा के पास थी। बाकी की सभी नौ सीटों पर भाजपा का कब्जा था। फिरोजाबाद की टूंडला सीट का मामला न्यायालय में होने की वजह से वहां उपचुनाव की तारीख घोषित नहीं की गई है।