हेमा मालिनी के घरवाले हेमा और धर्मेंद्र की शादी के खिलाफ थे बोलीं- किसी और के बारे में सोचना मेरे लिए मुमकिन नहीं था
हेमा मालिनी के घरवाले हेमा और धर्मेंद्र की शादी के खिलाफ थे बोलीं- किसी और के बारे में सोचना मेरे लिए मुमकिन नहीं था

हेमा मालिनी के घरवाले हेमा और धर्मेंद्र की शादी के खिलाफ थे बोलीं-किसी और के बारे में सोचना मेरे लिए मुमकिन नहीं था
बॉलीवुड की ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी ने साल 1980 में धर्मेंद्र से शादी की थी।
दोनों ने एक साथ कई फिल्मों को सुपरहिट बनाया था जिसके साथ ही दोनों
की ऑफस्क्रीन जोड़ी भी खूब पसंद की जाने लगी।साल 1990 में एक इंटरव्यू के दौरान हेमा
मालिनी ने अपनी शादी में आई अड़चनों पर बात की थी। एक्ट्रेस ने कहा था, मैं शुरुआत में
कभी परेशान नहीं हुई। कोई भी कह सकता था कि वो बहुत हैंडसम हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है
कि आपको उससे शादी करनी होगी। तो मैं उनके साथ लगातार काम करती रही,
लेकिन मेरी ये इंटेंशन नहीं थी कि मुझे उनसे शादी करनी है।
हेमा से मिलने से पहले ही धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा थे, ऐसे में जाहिर तौर पर हेमा के
घरवाले इस रिश्ते के खिलाफ थे। इस पर इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने कहा, नेचुरली,
कोई भी परिजन ऐसे शादी नहीं करवाते। लेकिन मेरे लिए कुछ भी फैसला करना बेहद
मुश्किल था।बता दें कि हेमा मालिनी और धर्मेंद्र कई सालों से साथ थे। जब इस रिश्ते
की बात एक्ट्रेस के घरवालों तक पहुंची तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया। इसी बीच
हेमा के घरवाले उनकी शादी जितेंद्र से करवाना चाहते थे, लेकिन एक्ट्रेस ने सबके
खिलाफ जाकर अचानक धर्मेंद्र से शादी कर ली।