Breaking News
किश्तवाड़ में एक साल में चार बड़ी वारदातों को अंजाम देने वाले हिजबुल के तीन आतंकी गिरफ्तार

घटनाओं को अंजाम दे रहे आतंकियों को सुरक्षाबलों ने एक साल बाद गिरफ्तार कर लिया है। इन आतंकियों ने बीते एक साल में चार बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है। इनमें बीजेपी नेता की हत्या सहित कई हथियार लूट की घटनाएं हैं।किश्तवाड़, डोडा जिले में आतंकवाद के दौरान भी तमाम सुरक्षा खतरों के बावजूद अनिल परिहार राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की गतिविधियों में सक्रियता से शामिल होते रहे। भाजपा व संघ दोनों डोडा, किश्तवाड़ जिलों में संगठनात्मक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए अनिल परिहार को विश्वास में भी लेकर काम करते रहे और इसका लाभ भी भाजपा को साल 2014 में किश्तवाड़, डोडा के अलावा भद्रवाह विधानसभा सीट जीतकर मिला था।