
| उनके साथ सैकड़ो समर्थको, कानपुर सांसद,कैबनेट मंत्री साथ में पहुंचे | कलक्ट्रेट में नामांकन कराने के बाद सुरेंद्र मैथानी ने कहा कि उप चुनाव में गोविन्द नगर विधानसभा की जनता से जीत का आशीर्वाद मिल चुका है | भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो अपने कार्यकर्ताओ का समर्थन करता है | उन्होंने कहा कि गोविन्द नगर का जो विधायक होगा वो एक कार्यकर्ता के रूप में रहकर काम करेगा विधायक के रूप में नहीं |