Breaking News

गेम खेलती रहीं नर्स, मरीज की हुई मौत,परिजनों ने किया हंगामा

कौशाम्बी जिला अस्पताल में धरती के भगवान कहे जाने वालों की लापरवाही से सोमवार की शाम फिर एक मरीज की मौत हो गई। इससे तीमारदार भड़क गए। मरीज के परिजनों ने आरोप लगाया कि स्टाफ नर्स व अन्य कर्मी मोबाइल पर गेम खेलते रहे,और इलाज नहीं किया। इससे मरीज की मौत हुई है।

सैनी कोतवाली के बरेठाबाग निवासी शिवचंद्र मौर्य (50) की सोमवार को तबियत खराब हो गई। परिजन शिवचंद्र को इलाज के दोपहर को जिला अस्पताल लाए। शिवचंद्र को भर्ती कर लिया गया। शिवचंद्र के परिजनों का आरोप है कि ग्लूकोज की बोतल टंगी रह गई। स्टाफ नर्स व अन्य कर्मचारी अपने-अपने मोबाइल पर गेम खेल रहे थे। कोई व्हाट्सएप पर चैटिंग कर रहा था। कई बार उन्होंने कहा कि मरीज को देख लें, लेकिन किसी ने उनकी बात नहीं सुनी। इससे शिवचंद्र की मौत हो गई। उसने कहा कि मौत होने पर अस्पताल के कर्मचारी आनन-फानन शव को लेकर बाहर आ गए। इसके बाद परिजनों जमकर हंगामा किया। अस्पताल के कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाने शुरू कर दिए। जानकारी होने पर रिश्तेदार भी बड़ी संख्या में पहुंच गए। मामला गंभीर होने पर सीएमएस डॉ. दीपक सेठ ने सदर कोतवाली पुलिस को बुलाया। इंस्पेक्टर उदयवीर सिंह ने पुलिस कर्मियों से शव उठाने को कहा तो परिजनों ने विरोध कर दिया। सीएमएस ने भी समझाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन अपनी जिद पर अड़े रहे। परिजनों की मांग है कि वह लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close