राम मंदिर का ईट लेकर कर्नाटक के बैंगलोर से राम भक्त आज पहुंचे कौशाम्बी

कर्नाटक बंगलोर के छोटे से गाँव उड़ी विलेज जिले के गाँव से चल कर 2000 k.m. की पैदल यात्रा शूरू की आज 1750 k.m पूरी करते हुए कौशाम्बी पहुंचे अब ये सभी 200 k.m. पद यात्रा करके अयोध्या पहुचे गे ये लोग अपना सर पर एक ईट रख कर अपने गांव का नाम लिख कर पैदल यात्रा पूरी करे गे और उनको यकीन है अयोध्या मंदिर का फैसला हिंदुओ के पक्ष में आए गा और पूरे देश मिल कर इसकी खुशि बनाये गा और अयोध्या में राम लला का भव्य मंदिर बने गा। उनका कहना है हम सभी हिंदुओ को दीवाली से पहले एक खुश खबरी मिले गी, उन्होंने कहा राम मंदिर का फैसला एक सौ बीस करोड़ हिन्दुओ के ही पक्ष में आए गा और अयोध्या में भव्य राम मंदिर बने गा साथ मे ये भी कहा की हम सुप्रीम कोर्ट के जज से प्राथना विनती करते है की राम मन्दिर का फैसला हम हिन्दुओ की भावनाओं को देखते हुए हमारे पछ में दे और अयोध्या में भव्य राम मन्दिर बने, अब ये पैदल जत्था एक हफ्ते पूरे 200 कि मी पैदल चल कर अयोध्या पहुंचे गा और उनको पूरी उम्मीद है राम मन्दिर का फैसला हमारे हिन्दुओ के पछ में ही आए गा ।साथ मे इन लोगो ने उत्तर प्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार से भी आग्रह किया है की सरकार भी फैसला आने के बाद अयोध्या में भव्य मन्दिर बनवाए। और उनकी उम्मीद है मन्दिर बनवाने में हम सब सहयोग करे गे।