मनचले की छेड़खानी के बाद रेप व एसिड अटैक की धमकी से सहमी छात्रा

कौशांबी जिले के मोहम्मद पुर पइंसा थाना इलाके में एक छात्रा से पहले तो मनचले युवक ने छेड़खानी किया। जब पीड़ित छात्रा ने उसका विरोध किया तो मनचले ने उसका रेप के बाद एसिड अटैक की धमकी दिया। जिसके बाद पीड़ित छात्रा ने मामले की शिकायत महिला हेल्प लाइन 1090 और मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर किया। पीड़ित छात्रा का आरोप है कि महिला हेल्प लाइन पर शिकायत दर्ज कराने के बाद भी मनचले युवक पर कोई कार्यवाई नही हुई तो उसका हौसला और बढ़ गया। जिसके बाद आये दिन मनचला युवक छात्रा को रास्ते मे रोक कर छेड़खानी करता रहा। बेखौफ मनचले की छेड़खानी और रेप के बाद एसिड अटैक की धमकी से डरी व सहमी छात्रा सोमवार को मामले की शिकायत लेकर सर्किल अफसर सदर के दफ्तर पहुंची। सीओ को प्रार्थना पत्र देकर छात्रा ने इंसाफ की गुहार लगाई। जिसके बाद सीओ सचिदानंद पाठक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मनचले युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई के निर्देश दिए है।