Pratapgarh
प्रतापगढ़ में धारदार हथियार से युवा किसान की हत्या
खलिहान में मिली लाश चेहरा बुरी तरह किया गया छतिग्रस्त

प्रतापगढ़ में धारदार हथियार से युवा किसान की हत्या, खलिहान में मिली लाश। चेहरा बुरी तरह किया गया छतिग्रस्त। बीती रात शौच के लिए निकला था शेबू यादव सुबह शव देख इलाके में मचा हड़कम्प, सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने शव को लिया कब्जे में। परिजनों में मचा कोहराम। जमीनी रंजिश में हत्या की जताई जा रही आशंका। कुंडा कोतवाली के फरीदपुर की घटना


