Pratapgarh
प्रतापगढ़ में पुलिस लाइन के अंदर मस्जिद में बाहरी व्यक्तियो को नमाज पढ़ने से रोकने का एसपी का तुगलकी फरमान
मुस्लिम अधिवक्ताओं में आया उबाल

प्रतापगढ़ में नमाज पढ़ने जा रहे अधिवक्ताओ के पूंछने पर बताया गया कि पुलिस अधीक्षक ने रोक लगा दी है जिसके बाद कुछ अधिवक्ता पुलिस कर्मियो के साथ एसपी से मिलने कैम्प कार्यालय तक गए लेकिन पुलिस अधीक्षक ने मिलने से मना कर दिया। जिसके बाद अधिवक्ता जबरिया मस्जिद की ओर बढ़ने लगे। इस दौरान पुलिस और अधिवक्ताओ के बीच झड़प के साथ गुत्थम गुत्था भी हुई। हालांकि कुछ अधिवक्ता मस्जिद तक पहुचने में कामयाब हो गए और नमाज अदा की। पुलिस लाइन में अफरा तफरी रही और भारी पुलिस बल को लगा दिया गया था पुलिस लाइन में हर तरफ पुलिस दौड़ती रही, इसी भागम भाग में दौड़ता एक बुजुर्ग सिपाही गस खाकर मस्जिद के बाहर गिर कर तड़पने लगा।



