Hathras (Mahamaya Nagar)
हाथरस में प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक के बंद घर में चोरो ने बोला धावा
घर की अलमारी से चोरो ने लाखो के सोने-चाँदी के जेवरात पर किया हाथ साफ

हाथरस में प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक के बंद घर में चोरो ने बोला धावा….. घर की अलमारी से चोरो ने लाखो के सोने-चाँदी के जेवरात सहित लाखो की नगदी पर किया हाथ साफ…शिक्षक के घर चोरी की घटना की सूचना पर पहुची पुलिस चोरी वारदात की जाँच में जुटी…थाना हाथरस गेट क्षेत्र लहरा रोड स्थित विनोद विहार कॉलोनी की घटना।