ढाबों के सामने खड़े ट्रकों-टैंकरों से डीजल चोरी करने वाला राज्यस्तरीय गैंग को पुलिस के हत्थे चढ़

हाईवे पर स्थित
गया। पुलिस ने इनके कब्जे से एक लग्जरी कार, दो ट्रक और 17 ड्रम डीजल के साथ तमंचे व चाकू भी बरामद किए हैं। पकड़े गए गैंग के 19 गुर्गों में कानपुर देहात के अलावा मेरठ, बुलंदशहर, हापुड़, मुजफ्फरनगर आदि जिलों के भी रहने वाले हैंइनमें चोरी का डीजल बेचने वाले दो विक्रेताओं के अलावा स्वाट टीम का एक निलंबित सिपाही भी शामिल है मामला है यूपी के जनपद कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली का। जहा आज पुलिस और स्वाट की संयुक्त टीम ने हाईवे और मुख्य मार्गों पर वाहनों से डीजल चोरी करने वाले गिरोह के 19 सदस्यो को चोरी किये गए डीजल और चोरी करने में प्रयोग किये जाने वाले औजारों और वाहनों के साथ गिरफ्तार कर लिया। जिसमें से एक पुलिस का सिपाही भी शामिल है। दरअसल जनपद कानपुर देहात में पड़ने वाले 2 नेशनल हाईवे और एक राजमार्ग में चलने वाले वाहनों से आए दिन डीजल चोरी की घटनाएं कानपुर देहात पुलिस के लिए सिरदर्द बन गई थी। जिसके चलते पुलिस आलाधिकारियों द्वारा डीजल चोरी की घटनाओं में लगाम लगाने और डीजल चोर गिरोह को पकड़ने के निर्देश जनपद की पुलिस को दिए गए थे। साथ ही जनपद कानपुर देहात की स्वाट और सर्विलांस टीमो को भी इस अंतर्जनपदीय गिरोह की पकड़ में लगाया गया था। जिसके चलते आज अकबरपुर कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम को सफलता हाथ लग गई। पुलिस ने अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के शहावापुर गांव के पास से डीजल चोर गिरोह के 18 सदस्यों को डीजल चोरी करते धर दबोचा। पुलिस ने इनके पास से चोरी किये गए डीजल से भरे 17 ड्रामों के साथ चोरी में प्रयोग किये जाने वाले औजारों और अवैध असलहों को बरामद कर लिया। साथ ही पुलिस ने 2 ट्रक, 1 डीसीएम और 1 लक्जरी कार को भी बरामद कर लिया।
वही पुलिस ने इस गिरोह की मद्दत करने वाले एक पुलिस सिपाही गौरव को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया




