delhi

जिम में वर्कआउट करते समय युवक को लगा करंट, बीटेक इंजीनियर की मौत

दिल्ली में बीटेक इंजीनियर युवक की जिम में वर्कआउट करने के दौरान ट्रेड मिल से करंट लगने से मौत हो गई। 24 वर्षीय सक्षम कुमार हादसे के समय वह ट्रेड मिल पर दौड़ लगाने के दौरान उससे नीचे उतरकर दो ट्रेडमिल के बीच बैठ गया था। उसी समय युवक को जोरदार करंट लग गया। तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

यह मामला रोहिणी जिले के केएन काटजू मार्ग इलाके का है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जिम मालिक अनुभव दुग्गल के खिलाफ लापरवाही से मौत का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार, सक्षम अपने परिवार के साथ दिव्य ज्योति अपार्टमेंट, सेक्टर-19, रोहिणी में रहता था। इसके परिवार में पिता मुकेश कुमार, मां और एक छोटी बहन है।

सक्षम बीटेक करने के बाद एक मल्टी नेशनल कंपनी में इंजीनियर की नौकरी कर रहा था। रोजाना सुबह के समय वह सेक्टर-15 स्थित एक जिम में एक्सरसाइज करने के लिए जाता था। मंगलवार सुबह वह घर से जिम आया था। इस बीच करीब सात बजे वह ट्रेडमिल पर दौड़ने के बाद दो ट्रेडमिल के बीच में बैठ गया। उसे करंट लगा। वहीं पास में कसरत कर रहे केशव ने उसे गिरते देखा तो उसने उसका हाथ पकड़ा। केशव ने ट्रेडमिल की बिजली बंद करने के बाद बाकी लोगों की मदद से उसके हाथ-पैर रगड़े और उसको सीपीआर भी दिया। फिर उसे अस्पताल ले गए जहा डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने केशव के बयान पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close