Banda
बांदा में रोटी बैंक टीम ने किया गर्म कपडों का वितरण
रोटी बैंक के द्वारा चौक चौराहों तथा रेलवे स्टेशन मे असहाय तथा गरीबों को किया जाता है खाने का भी वितरण

बांदा में रोटी बैंक टीम ने किया गर्म कपडों का वितरण….रोटी बैंक के द्वारा चौक चौराहों तथा रेलवे स्टेशन मे असहाय तथा गरीबों को किया जाता है खाने का भी वितरण..रिजवान अली की सरपरस्ती मे चलाया जा रहा है रोटी बैंक. शहर के तमाम गणमान्य लोगो की तरफ से की जाती है मदद.आज 19/01/2020 को लगातार हर इतवार की भांति इस इतवार भी बाँदा रोटी बैंक की टीम के द्वारा गरम कपडों का वितरण किया गया .आज भी कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच कर जरुरतमन्दों को गरम कपडों का वितरण किया गया। इस मौके पर बांदा रोटी बैंक की सारी टीम मौजूद रही और साथ ही बांदा रोटी बैंक टीम की तरफ से सभी लोगों से इस मुहिम मे शामिल होने की अपील भी की गयी



