Bulandshahr

बुलंदशहर में छुट्टी के समय से पहले ही अध्यापक विद्यालय बन्द करके हो जाते हैं रफूचक्कर

बेसिक शिक्षा विभाग में मनमाने तरीके से अध्यापक अपनी ड्यूटी करते नजर आ रहे हैं

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ अधिकारियों को समय-समय पर दिशा निर्देश देकर उन्हें कर्तव्य परायणता का पाठ पढ़ाते रहते हैं लेकिन बुलन्दशहर जिले की बेसिक शिक्षा विभाग में इसका खूब मखौल उड़ाया जा रहा है बेसिक शिक्षा विभाग में मनमाने तरीके से अध्यापक अपनी ड्यूटी करते नजर आ रहे हैं ऐसा ही एक मामला शिकारपुर ब्लांक के गांव बड़ौदा में सामने आया है जिसने अध्यापक समय से पहले ही विद्यालय बन्द करके रफू चक्कर हो गए जबकि बुलन्दशहर के डीएम रविन्द्र कुमार, आए दिन बच्चों की भविष्य को लेकर विद्यालयों का निरीक्षण करते नजर आते हैं लेकिन उनके ही उम्मीदों को शिक्षा विभाग पलीता लगाता नजर आ रहा है शिकारपुर ब्लांक के गांव बड़ौदा के प्राइमरी विद्यालय के सभी अध्यापक छुट्टी के समय से पहले ही विद्यालय को बन्द करके हो गए रफू चक्कर जब इसकी जानकारी प्रधानाध्यापक से ली गई तो वह अपनी सफाई देते हुए नजर आए और मेरी शिकायत कर कुछ भी बिगाड़ लेने की बात कही क्या शिक्षकों द्वारा बच्चों के भविष्य के साथ इसी तरह किया जाएगा खिलवाड़ क्यों नहीं हो रही ऐसे अध्यापकों के खिलाफ कार्यवाही जब इसकी जानकारी ग्रामीणों से ली गई तो उन्होंने भी साफ-साफ बताया है कि अध्यापक ना तो समय से आते हैं और समय से पहले ही विधालय बन्द करके चले जाते हैं जब इसकी जानकारी खंड शिक्षा अधिकारी बुध्दसैन, से ली गई तो उन्होंने कहा कि ऐसा कोई मामला मेरे संज्ञान में नहीं है लेकिन ऐसा पाया गया तो उनके खिलाफ जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close