Barabanki

वन विभाग और पुलिस की मिलीभगत से पर्यावरण असुरक्षित

जहां एक तरफ योगी सरकार पर्यावरण स्वच्छ रखने के लिए कुछ माह पहले पौधारोपण करवा रही थी... तो वहीं दूसरी तरफ योगी सरकार के निर्देश के विपरीत वन विभाग और पुलिस दोनों विभाग की मिलीभगत से बिना परमिट बेखौफ वन माफिया ने आम के हरे भरे फलदार पेड़ों पर आरा चलाया...

जहां एक तरफ योगी सरकार पर्यावरण स्वच्छ रखने के लिए कुछ माह पहले पौधारोपण करवा रही थी… तो वहीं दूसरी तरफ योगी सरकार के निर्देश के विपरीत वन विभाग और पुलिस दोनों विभाग की मिलीभगत से बिना परमिट बेखौफ वन माफिया ने आम के हरे भरे फलदार पेड़ों पर आरा चलाया… आपको बता दें कि आम के हरे-भरे फलदार पेड़ों की कटान का मामला कहीं और का नहीं बल्कि यूपी के बाराबंकी वन रेंज ‌क्षेत्र दरियाबाद अंतर्गत मियागंज पास भगवानपुर गांव का है… जहां माइनर नहर के पास लगे आम के कई पेड़ों पर बिना परमिट वन विभाग व पुलिस दोनों विभाग ‌की मिलीभगत से वन माफिया रामबरन ने आरा चलाया… पेड़ों को काटकर पेड़ों की जड़ को मिट्टी से ढक दिया गया… जिससे किसी‌ उच्च अधिकारी को वन माफिया की करतूत दिखाई ना दे… योगी जी आपकी सरकार ऐसे गैरजिम्मेदार वन क्षेत्रीय अधिकारी और संबंधित थाना की पुलिस दोनों विभाग के खिलाफ क्या कार्रवाई करेगी… वन मंत्री अरुण कुमार सक्सेना से निवेदन है कि जब तक यह दोनों विभाग पर कड़ी कार्रवाई नहीं होगी, तब तक वन माफिया में कोई खौफ नहीं आएगा… आए दिन आम जैसे हरे भरे फलदार पेड़ों पर कटान चलता रहेगा… और सरकार के निर्देशों की धज्जियां उड़ती रहेगी…

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close